मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- समाज में बढ़ रही दहेज की प्रथा के बीच मीरापुर के एक परिवार ने सादगी का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए दुल्हन पक्ष द्वारा दी गई शगुन की राशि वापिस दुल्हन पक्ष को लौटा दी। मीरापुर के मौहल्ला पड़ाव चौक निवासी शुभम पुत्र महकार सिंह भडाना का विवाह 18 नवम्बर को जानसठ के गांव खेड़ा चौगांवा निवासी काजल के साथ हुआ था । विवाह से एक दिन पूर्व लग्न-सगाई में दुल्हन के पिता ने दुल्हे के पिता को 51 हजार रुपये और विवाह वाले दिन विदाई के समय भी 51 हजार रुपये दिए। इसके बाद महकार सिंह भड़ाना ने विदाई के समय ही समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मात्र शगुन के रूप में एक रूपया रखकर पूरी रकम सम्मान सहित दुल्हन के पिता को लौटा दी। इस सराहनीय पहल ने सभी लोगों के सामने यह संदेश रखा कि रिश्तों और संस्कारों की खूबसूरती धन-दौलत में नहीं, बल्कि आप...