रामपुर, दिसम्बर 22 -- शादी के बाद जिंदगी को नया आयाम देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवदंपतियों को शगुन किट वितरित किए जा रहे हैं। जिले में 5600 शगुट किट बंटने के लिए आई हैं। इनका नव दंपतियों के बीच में आशाओं के द्वारा वितरण कराया जा रहा है। शुक्रवार को सीएमओ आफिस में नगरीय क्षेत्र की नवदंपतियों को शगुन किट का वितरण किया गया। शगुन किट पाकर कुछ नव विवाहिताएं पहले तो झिझकीं, लेकिन बाद में जब आशा ने उन्हें इसका महत्व बताया तो सभी ने इसे स्वीकार कर लिया। नगरीय क्षेत्र की आशा सीमा बताती हैं कि जब गांव में किसी की नई शादी होती है, तो वह उन्हें बधाई देने जाती हैं और साथ में शगुन किट भी सौंपती हैं। इस बारे में सीएमओ डा. दीपा सिंह कहती हैं कि शगुन किट का मकसद केवल एक तोहफा देना नहीं है, बल्कि नवविवाहित जोड़े को यह समझाना है कि वे अपने...