महाराजगंज, जून 2 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज शहर में कोतवाली के समीप सुभाषनगर वार्ड में रविवार की सुबह पांच बजे एक दुकानदार ने फंदे से लटककर जान दे दी। बताया जा रहा है कि कर्ज में डूबा यह दुकानदार काफी तनाव में रहता था। दुकान के बगल गैलरी के बरामदे में रस्सी के फंदा के सहारे शव लटके मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। महराजगंज के सुभाषनगर वार्ड निवासी आनंद उर्फ नंद पटवा (50) रसोई गैस चूल्हा, सिलेंडर, रेगुलेटर आदि बनाने का काम करता था। सुभाषनगर वार्ड में ही कोतवाली के ठीक सामने से बांसपार बैजौली जाने वाली सड़क के किनारे एक मकान में दुकान खोला था। आसपास के गांव में बाइक पर जरूरी सामान लेकर गैस चूल्हा, स्टोव बनाने के लिए जाता रहता था। कोतवाली प्रभा...