नोएडा, सितम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा की एक निजी कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि जब उसने अपने सर्विस अलाउंस (सेवा भत्ता) के बारे में पूछा तो कंपनी की HR टीम के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना कथित तौर पर 19 सितंबर को कंपनी के दफ्तर में हुई। पीड़ित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक विस्तृत पोस्ट में अपने साथ हुई घटना को साझा किया, जिससे कार्यस्थल के नियमों और कर्मचारियों के अधिकारों पर बहस छिड़ गई। पीड़ित शख्स ने लिखा, "एचआर टीम ने मुझे बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिया, मेरा काम का भत्ता देने से मना कर दिया और दफ्तर में मेरे साथ मारपीट की। मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अब मुझे इस पर सलाह चाहिए कि आगे क्या कदम उठाना चाहिए।" उसने दावा किया क...