गाजियाबाद, अक्टूबर 19 -- आगरा में युवक की हत्या कर उसे बेटा बातर फर्जी तरीके से गाजियाबाद की एलआईसी से 72 लाख रुपये का बीमा क्लेम लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद बीमा कंपनी की ओर से सिहानी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमे में भारतीय जीवन बीमा निगम की मॉडल टाउन शाखा के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि गौतमबुद्धनगर के भट्ठा पारसौल निवासी अनिल सिंह ने साल 2003 से 2006 तक चार बीमा पालिसी कराई। फिर साल 2006 में विजयपाल सिंह ने बीमा कंपनी को सूचित किया कि उनके बेटे अनिल की आगरा में सड़क हादसे में जलकर मौत हो गई है। इसके बाद बीमा कंपनी ने करीब 72 लाख रुपये का भुगतान विजयपाल सिंह को कर दिया। साल 2023 में अहमदाबाद पुलिस ने एक फर्जीवाड़े में अनिल सिंह को गिरफ्तार किया, तब उसकी हत्या की झूठी कहानी का ...