अयोध्या, मई 25 -- अयोध्या। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा पूरे जनपद में नान अल्कोहलिक (शराब रहित) खाद्य पदार्थ जैसे पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर, मिनरल वाटर और कोल्ड ड्रिंक आदि पर प्रवर्तन अभियान चलाकर संदेह होने की स्थिति में नमूनों का संग्रहण किया जा रहा है और शक होने पर विश्लेषण के लिए जन प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। कार्रवाई के क्रम में जनपदीय कार्यालय द्वारा दो टीम का गठन किया गया है। शनिवार को सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चंद्र सिंह के नेतृत्व में कुल तीन नमूनों का संग्रहण किया गया। प्रतिष्ठान रसिक रिफ्रेशमेंट प्राइवेट लिमिटेड स्थित टोल प्लाजा भरत कुंड तहसील सोहावल से पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर इंडिपेंडेंस ब्रांड, कैंपा कोला और जौहरी बाटलर्स कैंट से जौहरी ब्रांड का पैक ड्रिंकिंग वॉटर का नमूना संग्रहण किया गया। ----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...