आगरा, अगस्त 21 -- कोतवाली इलाके गांव रमपुरा में बुधवार की देर शाम एक अजनबी महिला को घूमते देखकर ग्रामीणों को शक हुआ। देखते ही देखते पूरा गांव एकत्र हो गया। ग्रामीणों ने तरह-तरह की बातें दिमाग में बैठाकर महिला को बंधक बना लिया। उसे बिजली के खम्बे से बांध दिया। इस दौरान कुछ लोग ने उसके साथ हाथापाई भी कर दी। जबकि कुछ लोग समझाकर उसे पुलिस के आने तक कमरे में सुरक्षित बंद करने की बातें कहने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस ने आसपास के गांवों में सूचना कर दी। पुलिस की जांच में पता चला कि, पास के ही गांव किशोरी नगला की महिला निकली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि, वह दिमाग से मंदबुद्धि है और घूमते हुए दूसरे गांव में पहुंच गई। समाचार भेजे जाने तक परिजन देर रात कोतवाली पहुंचकर महिला को घर ले जाने के लिए प्रयास में जुटे थे। बुधवार की देर शाम करीब आठ...