संवाददाता, अक्टूबर 13 -- यूपी के फतेहपुर में चरित्र पर शंका के चलते रविवार तड़के पति ने पत्नी की गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद की भी कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। साथ में सो रही बेटी के रोने की आवाज सुनकर परिजन अंदर पहुंचे तो दोनों के खून से लथपथ शव बेड पर पड़े थे। पास में तमंचा भी पड़ा था। यह सनसनीखेज वारदात गाजीपुर थाना क्षेत्र के लमेहटा गांव में हुई। लमेहटा निवासी 30 वर्षीय मुकेश कुमार निषाद ने हमीरपुर की 27 वर्षीय गुड़िया से छह साल पहले प्रेम विवाह किया था। शनिवार रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने चले गए। मुकेश पत्नी व दो बेटियां के साथ अंदर कमरे में सो रहा था। लखन ने बताया कि भोर करीब तीन बजे कमरे से आठ माह की बच्ची जियांशी के रोने की आवाज तो वह लोग अंदर पहुंचे। दोनों के शव पड़े थे। सूचना पर पहुंचे एसपी ...