नजीबाबाद, जुलाई 29 -- यूपी के बिजनौर में नजीबाबाद थानाक्षेत्र के गांव अलीपुरा में सोमवार रात एक नेशड़ी ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद खुद भी कीटनाशक पीकर जान देने का प्रयास किया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा जबकि आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि आरोपी नजाकत अपनी पत्नी साहिबा पर शक करता था, जिसके चलते उसने कुछ दिन पहले उसे तीन तलाक भी दे दिया था। आरोपी ने पहली पत्नी की मौत के बाद साहिबा से निकाह किया था। जानकारी के अनुसार नजीबाबाद थानाक्षेत्र के गांव अलीपुरा निवासी नजाकत(45) पुत्र ने अपनी पत्नी साहिबा की सोते समय चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी नजाकत ने खुद भी कीटनाशक पीकर जान देने का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। ...