सासाराम, सितम्बर 18 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय बिक्रमगंज में बीते 16 सिंतम्बर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार करने आई निगरानी विभाग की कारवाई से कई प्रश्न खड़ा हो गया है। प्रेसवार्ता में निगरानी टीम के डीएसपी नरेंद्र कुमार ने पहले कहा कि रिश्वत लेने का पुख्ता सबूत है, फिर जब सीसीटीवी फुटेज की बात याद आयी तो एक पत्र निर्गत कर अपने बयान से पलटी मार दिए। कहा कि जांच की जा रही है। डीएसपी के इस बयान से लोगों के बीच निगरानी विभाग की कार्रवाई शक के घेरे में आ गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...