मोतिहारी, मई 18 -- आदापुर एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर से जिला शक्षिा पदाधिकारी ने प्रत्येक बीआरसी को पत्र जारी किया है। जारी पत्र के आलोक में बताया गया है कि अब शक्षिा विभाग से संबंधित शिकायतों का नष्पिादन बीआरसी स्तर पर प्राप्त आवेदनों के आलोक में होगा। इसके लिए सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को अपराह्न दो बजे से जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा।इस जनता दरबार में शक्षिा विभाग के संबद्ध अधिकारियों के साथ ही आरोपित वद्यिालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य जम्मिेदार अधिकारियों को तलब किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी हरे राम सिंह ने प्रखंड के सभी वद्यिालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी कर नर्दिेश दिया है कि प्रखंड स्तर पर शक्षिा विभाग द्वारा अगले श...