मोतिहारी, अप्रैल 22 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। शक्षिा विभाग की उदासीनता के कारण सरकारी स्कूल की छात्राएं कैंसर से बचाव का टीका लेने से वंचित हो रही हैं। जबकि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शक्षिा विभाग से लगातार स्कूली बच्चियों का लस्टि मांगा जा रहा है। बताया जाता है कि कैंसर से बचाव के लिए सरकार ने सात साल की बच्ची से लेकर 14 साल की स्कूली छात्रा को टीका देने की योजना शुरू की है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला शक्षिा विभाग को जम्मिेवारी दी गई है कि सरकारी स्कूल में पढ़ रही सात वर्ष से लेकर चौदह साल की उम्र की बच्ची को कैंसर से बचाव के लिए छात्रा के अभिभावक से बात कर सदर अस्पताल भेजें। साथ ही टीका लेने वाली छात्रा की सूची पता के साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को भेज दें। मगर हालत यह है कि जिला शक्षिा विभाग अभी तक मात्र 104 छात्रा को ...