सुपौल, जुलाई 6 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि मध्य वद्यिालय महद्दीपुर में 11 वर्षों तक अपनी समर्पित सेवाएं देने वाली शक्षिकिा अभिलाषा कुमारी का स्थानांतरण सहरसा हो गया। उनके स्थानांतरण की सूचना मिलते ही वद्यिालय परिसर में भावुकता का माहौल बन गया। अभिलाषा कुमारी वर्ष 2014 में मध्य वद्यिालय महद्दीपुर में नियुक्त हुई थीं। विगत 11 वर्षों में उन्होंने वद्यिालय में न सर्फि गुणवत्तापूर्ण शक्षिा दी, बल्कि वद्यिार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भी हमेशा तत्पर रहीं। इस बाबत वद्यिालय में आयोजित समारोह में प्रधानाध्यापक मो जमालुद्दीन अंसारी सहित समस्त शक्षिकों एवं वद्यिार्थियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी। शक्षिक नरेश कुमार निराला ने कहा कि अभिलाषा का स्थान भले ही शारीरिक रूप से वद्यिालय से दूर होगा, लेकिन उनकी स्मृतियाँ और कार्यशैली हमेशा वद्यिालय के...