सहारनपुर, सितम्बर 17 -- देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शक्लापुरी स्थित श्री शक्लेश्वर महादेव मंदिर के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोर पीतल के घंटे के अलावा देवी-देवताओं के चांदी व सोने के आभूषण एवं नगदी चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौका-मुआयना कर जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। गांव शकलापुरी में श्री शक्लेश्वर महादेव मंदिर है। मंगलवार की रात मंदिर को रात में बंद कर कर सेवादार घर चले गए थे। रात किसी समय चोर दीवार में लगी जाली काटकर अंदर घुसे और 52 किलो का पीतल का घंटा एक अन्य दस किलो का पीतल का घंटा, भगवान शंकर की मूर्ति पर लगा छह सौ तीस ग्राम चांदी का पात्र, एक चांदी का छत्र, पीतल का शेषना...