कानपुर, सितम्बर 27 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता युग दधीचि देहदान संस्थान ने शक्ति स्वरूपा नगर की नौ देवियों को मंच पर प्रतिष्ठित कर उनका वंदन किया। फिर उन्हीं की साक्षी में 51 लोगों को अंगदान, देहदान की शपथ दिलाई गई। इसका आयोजन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एलटी वन सभागार में आयोजित किया गया। इस अनू‌ठे समारोह में मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार, अटल जी की पौत्री नन्दिता मिश्रा, राज्य महिला आयोग सदस्य अनीता गुप्ता, शिक्षाविद डॉ. अलका दीक्षित, आईएमए महासचिव डॉ. शालिनी मोहन, तरु‌णा सरदाना, डॉ.. नीलम त्रिवेदी, डॉ. सुनीति पाण्डेय एवं डॉ. रचना दुबे ने नौ देवियों के रूप में स्वयं भी शपथ ली। यहां कैप्टन पं. जगतवीर सिंह द्रोण, संस्था प्रमुख मनोज सेंगर, सुमित मिश्रा एवं शरद प्रकाश अग्रवाल ने देहदानियों को प्रशस्ति पत्र व बैज प्रदान किए। पं. शेष नारायण त...