धनबाद, मई 13 -- धनबाद शक्ति समर्पण फाउंडेशन ने सोमवार को मातृत्व सम्मान समारोह का आयेाजन किया। कोयला नगर सामुदायिक केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष संतोषी आनंद ने की। धनबाद सांसद ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने कहा कि ममता का कोई मोल नहीं होता, वह खुद मर कर भी हमें संवारती है। धनबाद विधायक राज सिन्हा की पत्नी विनीता सिन्हा ने कहा कि मां की गोद ही सबसे, सुकून भरी जगह है, जहां दुनिया के हर दर्द से राहत मिलती है। कार्यक्रम में रमा सिन्हा, अनीता अग्रवाल, काजल झा, पिंकी गुप्ता, अर्पित अग्रवाल, ललित चौहा, रवि शेखर, ललित सिंह, महुआ दत्त, मंजू पांडे, अनीता शर्मा, इरफान आलम, भारती दुबे, प्रीति चौधरी ने भी अपनी बातें रखीं। मौके पर श्वेता किन्नर ने कहा है कि भगवान हर जगह नहीं होते, इसलिए उन्होंने मां को भेजा है। संस्...