पलामू, फरवरी 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में शक्ति सदन संचालन के लिए सामुदायिक भवन को चिह्नित किया गया है। झारखंड महिला विकास समिति के परियोजना निदेशक को इस बाबत रिपोर्ट भेज दिया गया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद शक्ति सदन आरंभ किया जाएगा। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि सरकार स्तर पर प्राप्त पत्र के आलोक में शक्ति सदन संचालन के लिए भवन को चिह्नित कर रिपोर्ट भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि शक्ति सदन संचालन के लिए मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त को भवन उपलब्ध कराने संबंधित पत्र दिया गया था। नगर आयुक्त ने वार्ड नंबर 14 में बाईपास रोड स्थित ऑफिसर कॉलोनी के सामुदायिक भवन को चिह्नित कर जिला समाज कल्याण कार्यालय को रिपोर्ट समर्पित किया है। सामुदायिक भवन का मासिक किराया 30 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि...