संभल, मार्च 8 -- महिला कल्याण विभाग की ओर से शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 'शक्ति संवाद', 'एक दिन नारी के नाम', 'पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगी बेटी' और 'महिला बाजार' जैसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने किया। इस मौके पर राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित फिल्म का प्रसारण किया गया, जिससे महिलाओं को सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का संदेश मिला। डीएम ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए सवाल-जवाब सत्र आयोजित किया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लिया। डीएम ने जिलाधिकारी ने गर्भसंस्कार पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि शिशु की प्रथम पाठशाला गर्भशाला होती है और सभी महिलाओं को दिव्य गर्भसंस्कार ...