बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ में 83 बच्चों का कराया गया संस्कार छतियाना में भक्तों ने दीपयज्ञ में जलाए ढाई हजार दीये हरिद्वार की आयी टोलियों ने कराया विधिवत संस्कार हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के छतियाना गांव में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। तीसरे दिन रविवार को सामूहिक जप, ध्यान, देवपूजन व गायत्री महायज्ञ के साथ-साथ विभिन्न संस्कार, हवन, विराट दीपयज्ञ के साथ ही हरिद्वारा शांतिकुंज से पधारे पांच सदस्यीय टीम द्वारा युग संगीत व प्रवचन हुआ। इसमें 83 बच्चों का विभिन्न संस्कार कराया गया। वहीं दीपयज्ञ में भक्तों ने ढाई हजार दीये जलाए। इस दौरान भक्तों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। प्रज्ञा मंडल छतियाना के आयोजन समिति के संयोजक अजय कुमार सिंह, सह संयोजक विनायक कुमार व सदस्य मुकेश कुमार ने बताया कि रव...