कुशीनगर, मई 27 -- कुशीनगर। जिला नगरीय विकास अभिकरण पंडित दीनदयाल अन्त्योदय कैंटीन योजना के तहत जिला मुख्मालय पर शक्ति रसोई खोलने के लिये नयी जगह की तलाश में जुट गया है। इसे लेकर डूडा के अधिकारियों ने डीएम महेंद्र सिंह तंवर से मुलाकात भी की थी, जिसमें डीएम ने उन्हें कुछ विकल्प सुझाए हैं। जिले में शक्ति रसोई शुरू करने के लिए शासन ने नवंबर महीने में निर्देश जारी किए थे। शासनादेश के अनुसार जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा गठित समूह की महिलाएं ही इस शक्ति रसोई का संचालन करेंगी। शक्ति रसोई का संचालन शुरु करने के लिये डूडा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दे चुका है। कलक्ट्रेट के आसपास रसोई खोली जानी जानी थी मगर अभी तक जगह फाइनल नहीं हो सकी है। डूडा के अधिकारियों ने इसे लेकर डीएम महेंद्र सिंह तंवर के समक्ष फाइल प्रस्तुत की और जमीन फाइनल न...