शामली, नवम्बर 6 -- महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत शामली पुलिस को एक और सफलता मिली है। शक्ति मोबाइल टीम ने चैकिंग के दौरान अश्लील फब्तियां कसने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गुरूवार को टीम ने ग्राम लिलौन के पास स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों पर अश्लील टिप्पणियां करने की शिकायत पर कार्रवाई की। टीम ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशाल पुत्र लोकेन्द्र निवासी ग्राम खेड़ीकरमू थाना कोतवाली शामली के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध महिला थाना शामली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी र...