धनबाद, दिसम्बर 1 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा सिजुआ 12 नंबर में आयोजित शहीद शक्तिनाथ महतो की पुण्यतिथि समारोह के मौके पर चल रहे नौ दिवसीय शहीद मेला में शनिवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें शक्ति स्कूल सहित अन्य विद्यालय व संस्थानों के बच्चों ने रात भर शानदार प्रस्तुति की। कार्यक्रम में झारखंडी संस्कृति की झलक नजर आई। हिंदी, बंगला, खोरठा लोकगीत, नृत्य, संगीत व एकांकी नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शहीद शक्तिनाथ महतो के पुत्र व मेला कमेटी के सचिव मनोज कुमार महतो व विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो ने किया। मौके पर आजाद सिजुआ, बलिहारी, केंदुआडीह, शक्ति इंटर कॉलेज, मनईटांड़, पेमिया ऋषिकेश स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। मनोज महतो, बसंत महतो, कृतिवास महतो, ललित महतो, हीरा लाल महतो, रंजीत महतो, राजेश महतो, मोहित महतो, विकास महतो, राजे...