बरेली, जुलाई 30 -- फोटो 03- आंवला में मझगवां कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं को जागरूक किया गया आंवला। महिला पुलिस ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को शक्ति मिशन के तहत जागरूक किया। बुधवार को विद्यालय में आंवला थाना की महिला कांस्टेबल भावना तोमर, अनुपम गौड़, अलका ने छात्राओं को जागरूक करने हुए गुड टच, बैड टच आदि की जानकारी के साथ पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्राएं किसी भी तरह की परेशानी में हों तो सीधे पुलिस को फोन करे। इस दौरान वार्डन रेखारानी सक्सेना, शिक्षिका मधूलिका पटेल, पूजा सरोज, याशिका यादव, प्रीति गौतम, रुचि कुमारी, विशाल सिंह, नेत्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...