धनबाद, दिसम्बर 26 -- धनबाद, वरीय संवाददाता शक्ति मंदिर में चल रहे सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के तीसरे दिन 61 हजार पाठ पूरे हुए। हनुमान चालीसा पाठ अनवरत जारी है। दिन के 10 बजे से रामकथा की शुरुआत हुई। अयोध्या से पधारे कथाव्यास दिलीप दास जी त्यागी ने अपने मुखारविंद सुंदर राम कथा कही। संध्या में मुख्य यजमान दुर्गा देवी एवं प्रदीप अग्रवाल ने आरती की। आरती के बाद तुलसी जयंती भी मनाई गई। इसके बाद सावामनी का भोग एंड भंडारा बाघमारा के प्रकाश हेलीवाल एंव उनके परिवारजनों ने लगाया। आयोजकों ने बताया कि यह अनुष्ठान अनवरत एक जनवरी 2026 तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...