धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, वरीय संवाददाता शक्ति मंदिर में चल रहे सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के पांचवें दिन रविवार को सवा लाख पाठ पूरे हुए। दोपहर में आयोध्या से पधारे दिलीप दास त्यागी ने रामकथा कही। सुबह और संध्या आरती मुख्य यजमान दुर्गा देवी एवं प्रदीप अग्रवाल की अगुवाई में हुई। रविवार को सवामनी भोग त्रिवेणी देवी, राहुल डोकानिया एवं परिवार की ओर से लगाया गया। सुबह का भंडारा दीपक अग्रवाल और शाम का भंडारा पवन मज़रिया की ओर से किया गया। 30 से एक जनवरी तक मंगलगान आयोजकों ने 30 दिसंबर की संध्या चार बजे से सुंदरकांड पाठ होगा। 31 दिसंबर सुबह दस बजे से देवसर दुर्गा माता का मंगल पाठ है, जबकि 31 दिसंबर की संध्या सात बजे से भजनों की अमृत वर्षा में डुबकी लगाते हुए नए साल में प्रवेश करेंगे। बाबा का भंडारा भी होगा। एक जनवरी तक हनुमान चालीसा पाठ के साथ ...