धनबाद, अक्टूबर 1 -- धनबाद, वरीय सवंवाददाता अष्टमी तिथि पर शक्ति मंदिर में महागौरी ने लाल वस्त्रों में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। प्रात: तीन बजे से ही लोग मंगला आरती में भाग लेने के लिए कतार में लग गए थे। सुबह पांच बजे पट खुलने के साथ ही दोपहर एक बजे तक भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। पुरोहित मुकेश पांडेय यजमान रूपकिशोर टंडन एवं उनकी पत्नी ने सभी अनुष्ठान पूर्ण किए। वहीं अष्टमी में नौ कन्याओं ओर एक लोंगड़े (भैरो बाबा) की चरण धोकर, टिक्का मोली करके, पूजन किया गया। इसके बाद पूड़ी, हलवा, चना का प्रसाद देकर पुजा की गई। नवरात्रि के नौवें दिन शक्ति मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। दर्शन के लिए बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगती है। इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने पूरी तैयारी पहले से कर रखी है। मंदिर परिसर व बाहर में भी आरती की व्यवस्था क...