धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद, संवाददाता शहर के जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में करवाचौथ का व्रत रखनेवाली 455 सुहागिनों के बीच सरगी का वितरण किया गया। सरगी पैकेट में मातारानी की चुन्नी, शृंगार के सामान, सिंदूर, मेहंदी, बिंदी, नारियल, फल आदि दिए गए। शक्ति मंदिर प्रांगण में शुक्रवार संध्या 3.15 से 5.30 बजे तक पूजन एवं कथा होगी l कार्यक्रम की पूरी तैयारी प्रबंधन ने कर ली है। सरगी वितरण में सचिव अरुण भंडारी, संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा, रवि गंडोत्रा, अशोक अरोड़ा, सोमनाथ पुर्थी, राकेश आनंद, गौरव अरोड़ा, जीतेंद्र मालाकार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...