धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता शक्ति मंदिर में माता रानी को महाभोग प्रसाद पूरे वर्ष लगता है, लेकिन नवरात्र के दौरान भक्तों के बीच भोग लगाने को लेकर अलग उत्साह होता है। मंदिर कमेटी की ओर से अब एक समय में आठ भोग लगाने की व्यवस्था की है। कमेटी के सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि भक्तों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि नवरात्र में ज्यादा से ज्यादा भक्त परिवार भोग चढ़ा सकें। बताया कि माता रानी को भोग प्रतिदिन प्रातः 5.15 बजे, 7 बजे, दिन के 10.30 बजे एवं रात्रि 8 बजे लगाया जाता है। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी ने एक समय में आठ भोग लगाने की व्यवस्था की है। इस तरह एक दिन में 24 भक्त परिवार महाभोग चढ़ा सकते हैं। बताया कि पूरे नवरात्र महाभोग केसरिया फलाहारी खीर का होता है ताकि व्रती भी प्रसाद ले सकें। यह प्रसाद मंदिर म...