बस्ती, अप्रैल 8 -- बस्ती। शक्ति भवन लखनऊ का घेराव करने के लिए बुधवार को बिजली कर्मी व अभियंता लखनऊ कूच करेंगे। प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत शक्ति भवन के घेराव का कार्यक्रम है। बिजली कर्मी व अभियंता विभाग के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को होने वाले प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए कर्मचारी नेताओं व अभियंता संघ ने पूरी ताकत झोंक दिया है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि जहां एक ओर कर्मचारी नेता नौ अप्रैल के घेराव कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं, वहीं प्रबंधन इसे फ्लाप करने पर तुला हुआ है। इसी क्रम में आठ अप्रैल को होने वाली पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन की बैठक को टाल कर नौ अप्रैल को कर दिया गया है। सीनियर अधिकारियों को कैरियर खराब होने की वार्निंग दी जा रही है। सरकार के रवैये से अधिकारी काफी डरे हुए हैं। अभियंता संघ ...