सिद्धार्थ, अक्टूबर 16 -- डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बढ़नीचाफा कस्बे में चल रहे रामलीला में मंगलवार की रात कलाकारों ने लक्ष्मण को शक्ति बाण लगने का सजीव मंचन किया। मंचन देख श्रद्धालु भावुक हो गए। वहीं जब हनुमान संजीवनी बूटी के लिए पूरा पहाड़ उठा लाते हैं और लक्ष्मण की मुर्छा समाप्त होते ही श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। कलाकारों ने दिखाया कि राम की सेना रावण की सेना के प्रधान वीरों का वध कर देती है। इससे क्रोधित रावण अपने पुत्र मेघनाथ को युद्ध भूमि में भेजता है। मेघनाथ युद्ध में राम और लक्ष्मण पर नागपाश फेंकता है और उन्हें नागपाश में बांध देता है जिससे दोनों भाई मूर्छित हो जाते हैं फिर हनुमान गरुण को बुलाते हैं, कुछ संवाद के बाद गरुण नागपाश खोलते हैं। इसके बाद मेघनाथ फिर से युद्ध के लिए आता है और लक्ष्मण पर शक्ति प्रहार करता है...