रामपुर, अक्टूबर 12 -- मंसब अली स्पोर्ट स्टेडियम टांडा में एचआर रॉयल कमेटी द्वारा आयोजित डाक्टर भीमराव अंबेडकर आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के मैच में शनिवार को शक्ति फॉर्म रूद्रपुर ने स्योहारा की टीम को हराकर छह-दो गोल के अंतर से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। मैच के पहले ही हाफ के पांचवें मिनट में शक्ति फॉर्म के सेंटर फारवर्ड सुमित कुमार ने पहला गोल किया। शक्ति फॉर्म के खिलाड़ी अमित ने खेल के दसवें मिनट में, योगेश ने पंद्रहवें मिनट में तथा पवन ने पच्चीसवें मिनट में गोलकर चार गोल की बढ़त बनाई। जवाब में एक गोल स्योहारा ने भी किया। दूसरे हाफ में फिर तेजी दिखाते दिखाते हुए शक्ति फॉर्म के योगेश और सुमित कुमार एक-एक गोल और कर शक्ति फॉर्म को मैच में छह गोल की बढ़त के साथ बहुत आगे कर दिया था। अंत में स्योहारा ने एक गोल और किय। यह मैच...