भागलपुर, नवम्बर 3 -- हिन्दुस्तान विशेष भागलपुर, वरीय संवाददाता विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं। चुनाव प्रचार चरम पर है। प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार में लगे हैं लेकिन पुलिस मुख्यालय को इस बात की भी सूचना है कि वे प्रचार की आड़ में शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। मुख्यालय को इस बात की शिकायत मिली है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अनुमति से ज्यादा वाहनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए कर रहे हैं। शक्ति प्रदर्शन के लिए वे ऐसा कर रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए डीजीपी विनय कुमार ने भागलपुर सहित सभी जिलों को लिखा है। कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि चुनाव में वाहनों के इस्तेमाल के लिए रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेनी पड़ती है। जितने वाहनों के इस्तेमाल की अनुमति मिलती है उतने ही वाहनों का इस्त...