मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कच्ची सराय स्थित शक्ति पीठ स्थल मां बगलामुखी मंदिर देश हीं नहीं, विदेशों में भी प्रसिद्ध है। शारदीय नवरात्र में यहां उत्तर प्रदेश, बंगाल और हिमाचल से भी साधक अनुष्ठान एवं हवन करने आते हैं। पहली बार विदेश से भी साधक ऑनलाइन मां बगलामुखी की आराधना कर रहे हैं। दुबई के साधक ऑनलाइन अनुष्ठान कर पूजा कर रहे हैं। इसके अलावे देश के कई शहरों मुंबई, दिल्ली, गोरखपुर, पूणे व पटना समेत कई शहरों से श्रद्धालु माता के दरबार में अनुष्ठान कर रहे हैं। मंदिर के महंत देवराज ने बताया कि यह मंदिर 300 वर्ष से अधिक समय से प्रसिद्ध है। गयाजी के भवानी मिश्र ने यहां पर मां बगलामुखी मंदिर की स्थापना की थी। यहां पर शहस्त्र दल यंत्र हैं। यहां पर मंत्र सिद्धि की जाती है। यह यंत्र सिर्फ यहीं पर स्थापित है। महंत न...