गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम। सेक्टर-10 यंगस्टर्स कमेटी के पदाधिकारी ने रविवार को बैठक करके पर छठ पूजा के लिए टीम का गठन किया। कमेटी ने सर्व सम्मनित से डाक्टर जेपी कुशवाहा को अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस टीम में जय प्रकाश,कमल किशोर, जगदेव कुशवाहा, प्रदीप कनौजिया, दद्न बाबा, दयानंद कनौजिया,सुरेश शर्मा, ओमप्रकाश, राजू गुप्ता आदि शामिल रहे। यह कमेटी शक्ति पार्क में छठ पूजा कराती है। यहां के तालाब पर बहुत मलबा पड़ा है। जिससे छठ पूजा नहीं की जा सकती है। इसकी साफ सफाई से लेकर छठ पूजा की तैयारियों के लिए टीम को जिम्मेदारी दी गई। कमेटी जल्द ही नगर निगम को ज्ञापन देकर साफ सफाई करने के लिए मांग करेगी। कमेटी के पदाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा में ज्यादा दिन समय नहीं बचा है। घाट की साफ-सफाई समय पर नहीं कराई गई तो पूजा का आयोजन करने में दिक्कत आएगी। व...