नई दिल्ली, मार्च 18 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राहुल पर महिला शक्ति के अपमान का आरोप लगाया है। अब राहुल ने इस पर सफाई देते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं। राहुल गांधी ने लिखा, 'वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज, भारत की आवाज को, भारत की संस्थाओं को, CBI, IT, ED को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को और भारत के समूचे संवैधानिक ढांचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया...