प्रयागराज, अप्रैल 23 -- प्रयागराज। संगमनगरी के लिए साल 2025 मंगलवार को और खास हो गया। महाकुम्भ के कारण देश-दुनिया को आकर्षित करने वाले प्रयागराज का नाम एक बार फिर पूरे देश में सुर्खियों में है। दूसरे शब्दों में साल 2025 महाकुम्भ के साथ ही देश की सबसे प्रतिष्ठित और सबसे कठिन सिविल सेवा परीक्षा 2024 में टॉप करने वाली शक्ति दुबे की सफलता के लिए भी जाना जाएगा। यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि शक्ति ने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल कर कई दशकों का सन्नाटा तोड़ा है। इससे पहले 1981 बैच में प्रदीप शुक्ला के टॉप करने की बात कही जाती है। हालांकि कहीं पर इसकी अधिकृत सूचना नहीं है। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज से हाईस्कूल और इंटर में यूपी बोर्ड में टॉप किया था। उसके बाद सबसे बड़ी सफलता 2009 में तीसरी रैंक पाने वाली इवा सहाय को मिली थी। 14 जनवरी से 26...