गोंडा, जून 20 -- गोण्डा। मिशन शक्ति के तहत महिला सिपाही शक्ति दीदी के रूप में जिलेभर में बालिकाओं और महिलाओं को चौपालों लगाकर जाकर जागरूक कर रही हैं। शुक्रवार को जागरूक करते हुए उन्हें शासन के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करने की जानकारी दी। छात्राओं और महिलाओं को वूमन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...