लातेहार, अक्टूबर 9 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड के सिकनी दामर किता स्थित शक्ति खुटाधाम में गुरुवार को जनजातीय परंपरा के अनुसार भव्य झंडा बदली और पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। जंगलों के बीच स्थित इस पवित्र स्थल पर सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे। नगाड़ा और मांदर की थाप पर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में जनजातीय समाज के प्रमुख मार्गदर्शक योगेश्वर उरांव ने कहा कि शक्ति खुटाधाम केवल पूजा का स्थान नहीं, बल्कि जनजातीय संस्कृति और प्रकृति आधारित जीवनशैली को संरक्षित करने का केंद्र है। उन्होंने बच्चों में जंक फूड और चिप्स जैसे बाहरी खाद्य पदार्थों की बढ़ती आदत पर चिंता जताई और धाम परिसर में ऐसे खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने की घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि शराब समाज का सबसे बड़ा शत्रु बन चुकी है। इसलिए शक्ति खुटा धाम...