देहरादून, दिसम्बर 5 -- शक्ति कॉलोनी में सीवरेज चोक होने की समस्या दूर होगी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के हाथीबड़कला स्थित शक्ति कॉलोनी में 303.46 लाख की लागत से स्वीकृत सीवरेज योजना का शिलान्यास किया। इस योजना के पूरा होने से क्षेत्र के 1300 से अधिक परिवारों को सीवरेज समस्या से राहत मिलेगी। शिलान्यास समारोह के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह परियोजना लंबे समय से बनी हुई सीवर समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा किया जाए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, भूपेंद्र कठैत, आनंद सिंह बिष्ट, सतेंद्र नाथ, उमेश सिंह नेगी, सागर मल्ल अरोड़ा, राम दयाल भट्ट, जगदीश सेमवाल, रुक्मणि गौड़, मीरा ...