धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद। नवरात्र के दूसरे दिन मंलगवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गई। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। शहर के शक्ति मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर, भूईफोड़ मंदिर, सर्वेश्वरी आश्रम सहित अन्य मंदिर में भक्तों का जुटान हुआ। सुबह जहां सफेद वस्त्र धारण करने वाली मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की गई , वहीं शाम को मंदिरों में संध्या आरती के लिए श्रद्धलूओं का हुजूम उमड़ा। भक्तों ने मां ब्रहमचारिणी की अराधना कर ज्ञान सदाचार, लगन, एकाग्रता संयम और लंबी आयु की कामना की। शक्ति मंदिर में भक्तों ने की पुष्पांजली शक्ति मंदिर में माता रानी के द्वितीय स्वरूप की पूजा हुई। प्रातः व संध्या आरती के समय पूरा मंदिर परिसर खचाखच भरा था। पुरोहितों ने उपस्थित भक्तों को पुष्पांजलि करवाई। शक्ति मंदिर में माता रानी ने श्वेत धवल वस्त्रों में दर्...