पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा शक्तिकेंद्र प्रमुखों और प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में आगामी चुनावों को लेकर बूथ स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से चुनाव आयोग द्वारा जारी गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर ध्यान केंद्रित किया गया। विधायक विजय खेमका ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के बीएलए 2 घर-घर जाकर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने में बीएलओ को मदद और आम जन को जागरूक करें। विधायक विजय खेमका ने सभी शक्तिकेंद्र प्रमुख एवं प्रभारी को नए दायित्व की बधाई दी एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। बैठक में भाजपा नेता संजय मिश्रा, चन्दन पासवान, सुजीत सिन्हा, राजेश चौरसिया, सुकेश पाल, जय किशन साह, गोपाल सिन्हा, मनोज गोश्...