अयोध्या, नवम्बर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर जनसंवाद व घर-घर सम्पर्क के लिए भाजपा महानगर के सभी 56 शक्ति केन्द्रों की बैठकें सम्पन्न हो गईं। बैठकों में पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए टोलियां बनाकर घर-घर सम्पर्क करने के निर्देश दिए गए। सहादतगंज शक्ति केन्द्र पर आयोजित बैठक में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। जनसंवाद के माध्यम से हर मतदाता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाना ही हमारा संकल्प है। डाभासेमर शक्ति केन्द्र की बैठक में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। प्रत्येक कार्यकर्ता को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में पूरी तत्परता से जुड़ना चाहिए ताकि कोई भी पात्र म...