पीलीभीत, सितम्बर 28 -- अमरिया, संवाददाता। थाना परिसर में सरकार की ओर से चलाए गए कार्यक्रम मिशन शक्ति फेस 5 के तहत सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल ने शक्ति केंद्र का शुभारंभ किया। एसडीएम मयंक गोस्वामी, नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र सहित थानाध्यक्ष अमित सिंह आदि उपस्थित रहे। अमरिया थाना परिसर में मिशन शक्ति केंद्र का शुभारंभ सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल ने किया। क्षेत्र की प्रभारी अनुराधा सिंह को बनाया गया। इसके साथ महिला पुलिस कांस्टेबल भी टीम में शामिल की गयी है, जो लगातार क्षेत्र के स्कूल-कालेज, अस्पताल, बैंक, बाजार आदि में जाकर महिलाओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...