जमशेदपुर, सितम्बर 30 -- जमशेदपुर में दुर्गा पूजा का उल्लास चरम पर है। सोमवार को नवरात्र सप्तमी के दौरान विभिन्न पंडालों में देवी दुर्गा की पूजा हुई और कई समितियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्तिमय माहौल का अनुभव किया। इस दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की गई, जो शुभ फलदायक होता है। शहर के कोने-कोने में बने भव्य और कलात्मक पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। इस साल पंडालों की कारीगरी में धार्मिक आस्था, देशभक्ति और सांस्कृतिक विरासत देखने को मिल रही है। सप्तमी के दिन काशीडीह से रानीकुदर तक और आदित्यपुर से टेल्को तक श्रद्धालुओं का रेला दिखा। सभी पंडालों में भक्त मां के दर्शन के लिए कतार में खड़े दिखे। काशीडीह, आदित्यपुर के अलावा सोनारी वेस्ट (तरुण संघ) में बनाई...