सहरसा, अप्रैल 5 -- सहरसा, नगर संवाददाता। चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन मां दुर्गा के शक्तिशाली स्वरूप मां कालरात्रि को समर्पित है। मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। मां कालरात्रि का स्वरूप बेहद उग्र है। ऐसी मान्यता है कि देवी की पूजा करने और व्रत कथा का पाठ करने से सभी प्रकार के भय और नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं।मां दुर्गा के भक्तों ने शुक्रवार को चैत्र नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की अराधना किया।नवरात्रि की सप्तमी तिथि में मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। मां कालरात्रि की पूजा करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।भक्तों ने मां की अराधना कर उनसे आशीर्वाद मांगा। मां कालरात्रि की पूजा जीवन में आने वाले संकटों से रक्षा करती हैं। मां कालरात्रि शत्रु और दुष्टों का संहार करती हैं।मां की पूजा करने से तनाव, अज...