प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मातृ शक्ति सेवा समिति की ओर से शनिवार को जागरण एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ के विभाग प्रचारक ओम प्रकाश ने कन्याओं का पूजन किया। उन्होंने कहा कि नवरात्र शक्ति की उपासना का पर्व है। मां दुर्गा ने राक्षसी शक्तियों का संहार करके सृष्टि की रक्षा की थी। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री आलोक कुमार पांडेय ने भी कन्या पूजन किया। आयोजक कुसुम गुप्ता पिंकी दयाल ने बताया कि आयोजन समाज की मातृशक्ति की ओर से ही किया जाता है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ. सौरभ पांडेय ने भी विचार रखे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, मिथिलेश सिंह, गीता केसरवानी, शर्मिला शुक्ला, डॉ. पुष्पा श्रीवास्तव, रेखा गुप्ता, प्रीत...