गढ़वा, अप्रैल 7 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। चैत नवरात्र पर प्रखंड के प्रसिद्ध मां शक्ति करतल पीठ मांडर धाम मंदिर में शनिवार की रात चैता दुगोला का आयोजन किया गया। उसका उद्घाटन पंडरिया पंचायत की मुखिया गायत्री देवी, जिला पार्षद रंजनी शर्मा, थाना प्रभारी रजनी रंजन, झामुमो नेता ब्रजेश सिंह, लल्लु राम, समाजसेवी अजय वर्मा, भाजपा नेता लक्ष्मण राम, अनिल कुमार चौबे, शैलेश चौबे, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मुखिया गायत्री ने कहा कि बड़े ही हर्ष का दिन है कि हम सभी लोग भगवान राम के जन्मोत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। सभी को भगवान राम के आदर्श को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। तभी मनुष्य का जीवन सफल होगा। उन्होंने चैता दुगोला के आयोजन को शांतिपूर्ण माहौल में श्रवण कर उससे लाभ उठाने की ...