लोहरदगा, सितम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। सनातन धर्म में नारी का स्थान बहुत ही ऊंचा है। जहां हम धरती, देश, नदी, गौ को माता का दर्जा देकर उन्हें सम्मान देते हैं वहीं मां दुर्गा की पूजा कर शक्ति, साहस और शांति प्राप्त करते हैं। शारदीय नवरात्र हो या फ़िर चैत्र नवरात्र मां की उपासना सनातनी पूरे निष्ठा के साथ करते हैं। मां दुर्गा को शक्ति का रूप माना जाता है, इसलिए महिलाएं स्वयं को उनके आशीर्वाद से और अधिक सबल व आत्मनिर्भर महसूस करती हैं। पूजा और व्रत से न केवल घर-परिवार का वातावरण पवित्र होता है, बल्कि महिलाओं को मानसिक शांति और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। नवरात्रि के नौ दिनों तक सनातनी उपवास व फलाहार कर भजन-कीर्तन और दुर्गा सप्तशती का पाठ कर मां को प्रसन्न करने का प्रयास करती हैं। मां दुर्गा के आशीर्वाद से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है, सा...