छपरा, जून 11 -- उपभोक्ताओं के फोन कॉल को बिना समय गवाएं अटेंड करना किया अनिवार्य बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए अधीक्षण अभियंता ने पत्र जारी कर दिये निर्देश हिन्दुस्तान असर छपरा, नगर प्रतिनिधि। विद्युत आपूर्ति अंचल छपरा के उपभोक्ताओं को हर हाल में बिजली की उपलब्धता अधिक से अधिक सुनिश्चित करने के लिए अधीक्षण अभियंता ने गाइडलाइन जारी किया है। अधीक्षण अभियंता स्वयं भी पावर सब ग्रिड का निरीक्षण व मुआयना कर रहे हैं और मुख्यालय को भी अपडेट जानकारी से अवगत करा रहे हैं। मंगलवार को 11 जून के अंक में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में बिजली की किल्लत को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार ने सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता, सभी सहायक विद्युत अभियंता, सभी कनीय विद्युत अभियंता को उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत...