मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड की मुन्नी बैंगरी पंचायत में बुधवार को शक्ति उपकेंद्र निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक रंजन ने बताया कि दो साल में शक्ति उपकेंद्र बन जाएगा। निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समयसीमा में पूरा करने को लेकर विभाग तत्पर है। नया पावर हाउस बनने से इलाके में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ होगी। शक्ति उपकेंद्र में चार घरेलू और दो कृषि फीडर होंगे। वर्तमान में घोसरामा कोठी स्थित पावर हाउस से विद्युत आपूर्ति हो रही है। ठेकेदार अमर राजा इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिविजनल हेड देवदत्त, पीएमए शिवशंकर कुमार, सहायक विद्युत अभियंता ढोली व लाइनमैन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...